आखिर क्यूँ फरारी एम्प्लॉई फरारी कार नहीं खरीद सकते हैं ? Why Ferrari employee can not buy Ferrari car ?
यह जानकर बड़ा आश्चर्य लगेगा कि फरारी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी उसकी कार नहीं खरीद सकते हैं | Why Ferrari Employee can not Buy Ferrari Car ? इसके पीछे का कारण कुछ यूँ है |
फार्मूला 1 ड्राइवर ही खरीद सकते हैं :-
जैसा कि आप जानते हैं कि जितनी भी बड़ी कम्पनियाँ हैं वह अपनी एम्प्लाइज को सभी फैसिलिटीज़ देती है | पर ऐसा फरारी कंपनी के साथ नही है | यह अपनी कर्मचारियों पर विशेष ध्यान नहीं देती है | एक इंटरव्यू के दौरान यह पता चला है कि – फरारी कंपनी के कर्मचारियों को सामान्य रूप से फैक्टरी लाइन से ब्रांड फेरारी खरीदने से मना किया जाता है | Sebastian Vettel and Kimi Raikkonen कंपनी के ऐसे दो फार्मूला 1 ड्राइवर है जो यह कार खरीद सकते हैं | पर इन्हे भी कोई खास छूट नहीं दी जाती है |
Customer ability पर ही मिलती है ये कारें :-
वास्तविकता यह है कि फरारी कार हर किसी को नहीं बेची जाती है | यह हर साल मुश्किल से 8000 कार का उत्पादन करती है | और यह कार उन्ही लोगों को दी जाती है जिन्होंने पहले से ही इसकी डिमांड की हो | यह कंपनी सबसे पहले डिमांड करने वाले लोगों की आय देखती है | साथ ही यह भी देखती है कि वह टैक्स पे कर पाएंगे या नहीं | अगर उन्हें लगता है कि कस्टमर उस गाड़ी को आगे चलकर एफ्फोर्ड नहीं कर पायेगा तो उन्हें मना कर देते हैं | हालाँकि इनके लिए भी अन्य लोगो को न कहना भी मुश्किल होता है |
Ferrari car के फीचर्स :-
फरारी कार अपनी गति, चिकने डिजाइन और उच्च स्टिकर कीमतों के लिए प्रसिद्ध है। इस कार कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है | इसकी सबसे कम कीमत 3 करोड़ रुपये से ही चालू होती है |

You must log in to post a comment.