बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के कैप्टेन विराट कोहली का अब भी आईपीएल -9 में ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा रहना लगभग तय माना जा रहा है ।
यह ऑरेंज कैप उन लोगो को दी जाती है जो आईपीएल -9 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होते हैं । विराट कोहली के लिए यह अच्छी बात है कि अभी भी यह कैप उन्ही के पास है।
आईपीएल का खिताबी मुकाबला आज बैंगलोर में होगा जिसमे दो टीम आरसीबी और सनराइजर्स के बीच ये खेल होगा । अब ये देखना है कि किसे ये ऑरेंज कैप मिलती है । फिलहाल अभी तो विराट कोहली इस मैच में ८१ रन बनाने की कोशिश में हैं ताकि आईपीएल के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सके ।
You must log in to post a comment.