whatsapp new feature, video call, voice call in hindi
Monday, March 20
Shadow

आया व्हाट्सएप का नया वीडियो और व्हाईस कॉल फीचर

आया व्हाट्सएप का नया वीडियो और व्हाईस कॉल फीचर ( see whatsapp new feature, video call, voice call )

जैसा कि हम पहले से ही व्हाट्सएप का व्हाईस और वीडियो कॉल फीचर उपयोग कर रहे  हैं | तो आप सोच ही रहे होंगे कि अब ऐसा क्या नया फीचर आ गया होगा |  व्हाट्सएप में अब तक कई परिवर्तन हुए है जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हुए हैं | Now see whatsapp new feature video call voice call . जो यूजर के लिए ऑपरेट करने में सुविधाजनक है |
Switch from voice calls to video calls:-
Whatsapp new feature, video call, voice call में हम video call से voice call में direct move कर सकते हैं | इसके लिए हमें कॉल को disconnect नही करना पड़ता है | इसका मतलब यह हुआ कि जब चाहे हम वीडियो कॉल से व्हाईस कॉल ( video call to voice call ) या  व्हाईस कॉल से वीडियो कॉल (  voice call to video call ) पर जा सकते हैं | वर्तमान में यूजर को दोनों में से किसी एक को ही यूज़ करना पड़ता है |
video call
कब से मिलेगा इस फीचर का लाभ :-
फिलहाल whatsapp टीम इस फीचर पर काम कर रही है | WaBetaInfo के अनुसार whatsapp अभी एक नए एप्प पर काम कर रही है | यह अप्प Android, iOS and Windows 10 मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा | यह  app छोटे और मीडियम बिज़नेस के लिए है | इसकी मदद से बिज़नेस कस्टमर से और कस्टमर बिज़नेस से कम्यूनिकेट कर पाएंगे |


whatsapp new feature, video call, voice call
Whatsapp के UI में आएगा नया लुक :-
व्हाईस और वीडियो कॉल के इस नए फीचर के कारण इसका लुक थोड़ा बदल जायेगा | इस नए डिज़ाइन में  यूजर जब voice call कर रहा होगा तब डिस्प्ले स्क्रीन के नीचे की तरफ को video call button दिखेगा | इस समय अगर वह video call करना चाहता है तो वह video call button पर क्लिक करके कैमरा स्टार्ट कर लेगा |  इस तरह से बिना फ़ोन काटे वह व्हाईस कॉल से वीडियो कॉल कर लेगा |
whatsapp new feature
%d bloggers like this: