आया व्हाट्सएप का नया वीडियो और व्हाईस कॉल फीचर ( see whatsapp new feature, video call, voice call )
जैसा कि हम पहले से ही व्हाट्सएप का व्हाईस और वीडियो कॉल फीचर उपयोग कर रहे हैं | तो आप सोच ही रहे होंगे कि अब ऐसा क्या नया फीचर आ गया होगा | व्हाट्सएप में अब तक कई परिवर्तन हुए है जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हुए हैं | Now see whatsapp new feature video call voice call . जो यूजर के लिए ऑपरेट करने में सुविधाजनक है |
Switch from voice calls to video calls:-
Whatsapp new feature, video call, voice call में हम video call से voice call में direct move कर सकते हैं | इसके लिए हमें कॉल को disconnect नही करना पड़ता है | इसका मतलब यह हुआ कि जब चाहे हम वीडियो कॉल से व्हाईस कॉल ( video call to voice call ) या व्हाईस कॉल से वीडियो कॉल ( voice call to video call ) पर जा सकते हैं | वर्तमान में यूजर को दोनों में से किसी एक को ही यूज़ करना पड़ता है |
कब से मिलेगा इस फीचर का लाभ :-
फिलहाल whatsapp टीम इस फीचर पर काम कर रही है | WaBetaInfo के अनुसार whatsapp अभी एक नए एप्प पर काम कर रही है | यह अप्प Android, iOS and Windows 10 मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा | यह app छोटे और मीडियम बिज़नेस के लिए है | इसकी मदद से बिज़नेस कस्टमर से और कस्टमर बिज़नेस से कम्यूनिकेट कर पाएंगे |
Whatsapp के UI में आएगा नया लुक :-
व्हाईस और वीडियो कॉल के इस नए फीचर के कारण इसका लुक थोड़ा बदल जायेगा | इस नए डिज़ाइन में यूजर जब voice call कर रहा होगा तब डिस्प्ले स्क्रीन के नीचे की तरफ को video call button दिखेगा | इस समय अगर वह video call करना चाहता है तो वह video call button पर क्लिक करके कैमरा स्टार्ट कर लेगा | इस तरह से बिना फ़ोन काटे वह व्हाईस कॉल से वीडियो कॉल कर लेगा |
You must log in to post a comment.