प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना का देहांत 27 अप्रैल 2017 की सुबह मुंबई में हुआ | वह कई सालों से ब्लैडर कैंसर से लड़ रहे थे, और 27 अप्रैल को इस 70 वर्ष के अभिनेता ने 11:20 को अपनी आखिरी सांस ली |
नेता और अभिनेता के रूप में
100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आजकल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे, और पंजाब के गुरदासपुर जिले से लोक सभा में कार्यरत थे | विनोद खन्ना एक जाने माने अभिनेता थे, जब उन्होंने 1982, में अपने फ़िल्मी जीवन से 5 साल के लिए ओशो के साथ जुड़ने का फैसला लिया, तो उनके प्रशंसक अचंभित रह गए थे | पर उन्होंने भी 80 के दशक के खत्म होने से पहले ही फ़िल्मी दुनिया में वापसी कर ली, और “सत्यमेव जयते” और “इन्साफ” जैसी सफल फिल्में दी हैं | उनकी आखिरी फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई जो “दिलवाले” के नाम से जानी जाती है | उनके देहांत पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने दुःख व्यक्त किया है |


