Sunday, December 10
Shadow

क्रिकेट का यह खिलाड़ी बिना हाथ के ही जबरदस्त क्रिकेट खेलता है : Cricket player Aamir Husain

Cricket player Aamir Husain एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके हाथ नहीं हैं | हमने बहुत से cricket player देखें हैं जो बहुत ही अच्छा खेलते हैं, पर क्या आप मान सकते हैं कि कोई भला बिना हाथ ( without hand ) के कैसे क्रिकेट खेल सकता है | यह सुनकर और सोचकर थोड़ा अटपटा सा जरूर लगेगा , पर यह सच है |

आमिर हुसैन का क्रिकेट के लिए जुनून:-

आप आमिर हुसैन के जोरदार छक्के और तेज गेंदबाजी को देखकर बिल्कुल नहीं कह सकते कि उसके हाथ नहीं हैं | Cricket player Aamir Husain का क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून ( passion) है कि उसे लगता ही नहीं कि उसके हाथ नहीं हैं और वह बिना हाथ के ही शानदार कैच और बैटिंग ( bating ) करके रनो ( runs ) की झड़ी लगा देता है |

cricket player aamir husain a good baller

हादसे में गंवाए हाथ :-

Cricket player Aamir जन्म से ही विकलांग नहीं है बल्कि एक हादसे में बचपन में उसने अपने हाँथ गवा बैठे | आमिर श्रीनगर से लगभग 40-42 किलोमीटर दूर स्थित वैघामा गांव का निवासी है | उसके पिता आरा मशीन में काम करते थे |

1997 में जब वह अपने भाई के लिए खाना लेकर वहाँ गया तो उस दिन बल्ले को तैयार करने वाली उस मशीन को चला दी | जिससे उसके दोनों हाथ कन्वेयर बेल्ट के चपेट में आकर कट गए | इस तरह से उस cricket player ने अपने दोनों हाथ खो दिए |

cricket player aamir no have hands

आमिर का सपना:-

सचिन तेंदुलकर, आमिर के लिए प्रेरणा ( Inspiration ) हैं | बचपन से उसका सपना एक क्रिकेटर बनना रहा है | आमिर ने अपने को कभी अपंग नहीं माना, बल्कि बॉलिंग करने के लिए भी एक तरीका निकला जिसमे वह अपने गर्दन और कंधे का इस्तेमाल करता है | साथ ही साथ वह पैरों से बॉलिंग ( balling ) भी करता है |
2013 में वह अपनी इस प्रतिभा ( talent ) के कारण जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम में चुन लिए गए थे | Aamir ने राष्ट्रीय टीम में भी खेलने का सपना ( dream ) देखा है |
cricket palyer amir bating

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: