देखा जाए तो भारत में जिस तरह से कारोबारियों की पत्निया अपने पति के बिज़नेस में साथ दे रही है उससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि वह अपनी सुंदरता को निखारने में भी समय दे पाती होंगी। पर यह सच है जिसमे से कुछ पत्नियों ने अपनी उम्र को मानो बढ़ने से रोक लिया हो ।
आइये हम बात करते है ऐसे खूबसूरत महिला की जिन्होंने खुद को अच्छे से मेंटेन करके रखा है। उनकी सुंदरता दिन दूनी रात चौगनी बढ़ती नज़र आ रही है । 50 की उम्र होने के बाद भी 25-30 की लगती हैं ।
Beautiful and business women:- मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ( nita ambani ) जिनकी उम्र 53 साल की हो गयी है वह अब भी 30 की लगती है | उनके चेहरे पर एक झुर्री भी नही दिखती । उन्हें देखकर यह नही कह सकते है कि अब उनके बच्चों की उम्र भी शादी की हो गयी है । वह पहले से बेहद हँसी और जवां दिखती हैं । नीता जी मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर और चेयरमैन हैं। साथ ही IPL क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन भी हैं ।

यही नही बल्कि रूलर डेवलपमेंट, एजुकेशन, स्वास्थ्य, वुमन एम्पावरमेंट में भी उनके महान कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है।