
शादी करने से पहले होने वाले जीवन साथी से करें ये बातें in hindi
शादी के लिए किसी से जुड़ना या गठजोड़ करना ( getting married ) निश्चित रूप से एक बड़ा सौदा है | कुछ बातें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं जिसके बारे में आपको उससे विवाह करने से पहले चर्चा करना चाहिए। शादी से पहले चर्चा ( talk before getting married )करने के लिए ये बातें मुख्य हैं।
शादी के बाद आप कहां रहेंगे:-
शादी से पहले अपने साथी से जरूर पूछे कि आप कहां रहेंगी या आप किस तरह से रहेंगे। अगर आप इस बात पर चर्चा पहले नहीं करते है तो हो सकता है कि आगे चलकर आपको परेशानी झेलना पड़े | क्योंकि कई बार हम जोड़े को इस बात पर लड़ाई करते देखा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
परिवार के बारे में बताना:-
उसे अपने परिवार के रीति - रिवाजों के बारे में बताना बहुत जरुरी है। उनसे जरूर पूछना चाहिए कि क्या आप शादी के बाद उनके साथ अकेले रहना चाहते हैं, या माता-पिता के साथ भी रह पाए...