
जो कभी मूर्ख था उसने अपनी मेहनत से दुनिया को दी रौशनी :- एडिसन
जब कोई बच्चा पढ़ते समय अपने टीचर से कोई अटपटा सवाल पूछे तो टीचर उसे डांट कर चुप तो करा देते है लेकिन उस बच्चे की दिमाग में क्या चल रहा होता है ये जानने की कोशिश नही करते। शायद वो उस बच्चे के दिमाग को नही पढ़ पाते है। ऐसा ही कुछ हुआ था थॉमस ऐल्वा एडीसन के साथ जिनको लोग बचपन से ही बेवकूफ समझते थे क्योंकि जब वो किसी चीज को देखते थे तो उनका दिमाग उस चीज के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचने लगता था।
एडिशन का जन्म अमेरिका के मिलन प्रान्त के ऑहियो गांव में हुआ था। जब वो स्कूल में पढाई करने जाते थे तो स्कूल की पढाई में उनका दिमाग काफी भर्मित हुआ करता था। इसका कारन था की उनके दिमाग में काफी सारे नए नए प्रश्न आते रहते थे और जब वैसे प्रश्न को वो टीचर से पूछते थे तो उन्हें उत्तर बताने के बदले डांट मिलती थी। यहाँ तक की टीचर उन्हें "व्याकुल" कह कर पुकारते थे। एक बार तो उन्होंने हद कर दी थी उन्होंने ...