
तुलसी के पत्ते को हम कितने दिन तक बासी रख सकते हैं
कई बार हम तुलसी के पत्तों को तोड़कर अपने घर में रख लेते हैं। और फिर जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करते हैं। पर हमें यह पता नही होता है कि आखिर हम कितने दिन तक इस बासी पत्ते को उपयोग में ला सकते हैं । हम इस पत्ते को 11 दिन तक यूज़ कर सकते है, तब तक यह बासी नही होता है । यह बात ध्यान रखने कि है जब भी हम इसको उपयोग में लाये उसे धो लें ।
तुलसी को पवित्र माना गया है। इसलिए जब भी आप इसका सेवन करते हैं या तोड़ कर रखते है तो इसे साफ सुथरे स्थान पर रखे । तुलसी को एक ओर जहाँ विज्ञान के छेत्र में औषधि माना गया है वहीं दूसरी ओर इसकी भारतीय संस्कृति में पूजा भी की जाती है । तुलसी को आयुर्वेद में संजीवनी बूटी भी कहा गया है ।
कैसे करें इसका उपयोग :-
basil leaves को कभी भी चबाकर नही कहना चाहिए । और अगर कभी गलती से खा लिया है तो उसके बाद तुरंत कुल्ला कर ले । ऐसा न करने पर तुलसी के अम्ल दांत...