
क्या राज्य सभा इस तीन तलाक़ के बिल ( Triple Talaq Bill ) को पास करेगी : मुस्लिम महिलाओं के लिए क्या कुछ बदलेगा
लोकसभा ने तीन तलाक़ के खिलाफ बिल पास कर दिया है | Triple Talaq को जुर्म घोषित करने संबंधी विधेयक शामिल है | अब राजयसभा में इस बिल को पास कराने की चुनौती सामने आ गयी है | अगले हफ्ते इस मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो जाएगी| ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर राजयसभा इस बिल को पास कर देती है, और साथ ही राष्ट्रपति की भी सहमति मिल जाती है तो तीन तलाक़ एक विधेयक कानून बन जाएगा |
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कैसे है यह चुनौतीपूर्ण ?
केंद्र सरकार का राज्यसभा में Triple Talaq Bill को पास कराना आसान नहीं लग रहा है | इस बिल का नाम ‘द मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स इन मैरिज एक्ट' है | तीन तलाक के खिलाफ जो सज़ा बनाई गयी है उसका विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं | इसमें संसोधन कराने के प्रस्ताव पेश किये जा रहे हैं | ऐसे में राज्यसभा से इस बिल को पारित कराना एक चुनौती नही तो क...