
अगर एटीएम से नकली नोट या कटे फटे नोट निकले तो न हो परेशान ,अपनाये ये तरीके
आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड होना आम बात है क्यूंकि कैश को जेब में लेकर खतरे से खाली नहीं है । ऐसे में जब भी जितने भी पैसों की जरूरत पड़ती है बस एटीएम जाकर कैश निकाल लेते हैं । ऐसे में अगर एटीएम से ही नकली नोट या कटे फटे नोट निकल जाये तो होश ही उड़ जाते है । घबराहट के मारे कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें और क्या न करें ?
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो घबराने की जरूरत नहीं है । बस एटीएम में उपस्थित गॉर्ड के पास जाएँ और इसके बारे में पूरी जानकारी दें । उस गॉर्ड के पास एक रजिस्टर रखा होता है । उस रजिस्टर में आपको नोट नंबर, ट्रांजेक्शन का आईडी नंबर ,तारीख ,और समय लिखकर साइन कर दें और साथ ही उस रजिस्टर पर वहां उपस्थित उस गॉर्ड का भी साइन ले लें । उसके बाद जो शिकायत लिखी है उसका एक फोटो लेकर रख लें । फिर देखें की वह एटीएम किस ब्राँच से कनेक्ट है । ब्रांच का पता चलते ही उसके ब्रांच ...