
फेशियल या ब्लीच के तुरंत बाद न करें मेकअप , होगा बुरा अंजाम ( Precautions after facial )
[the_ad id="3627"]
पार्टी का नाम सुनते ही न जाने क्या हो जाता है औरतों को | बस उनके दिमाग में एक ही बात आती है पार्लर | फिर क्या करवा लेती है ब्लीच, फेशियल, मैनीक्योर एंड पेडीक्योर | पर क्या आपको पता है फेशियल करवाने के कुछ घंटो बाद तक आपको क्या चीजें नहीं करना चाहिए | आपकी यह छोटी सी गलती आपके चेहरे के निखार को गायब कर सकती है | तो जानिए ऐसी कौन सी गलतियां हैं जिनसे बचना चाहिए | There are some precautions after facial that must be used.
Care tips / precautions after facial
मेकअप को इस तरह avoid करें:-
फेशियल के तुरंत बाद Makeup को avoid करें | क्यूँकि फेशियल करवाने से आपके चेहरे के छिद्र खुल जाते हैं | इन्हे सिर्फ हवा मिलना चाहिए | अगर आप चेहरे पर मेकअप लगाते हैं तो यह सीधे उन छेदों में भर जाता है | जिससे ये केमिकल कही न कही उन छिद्रों के ज़रिये आपकी स्किन को खराब कर देती है | लिहाज़...