
रामकृष्ण मिशन के संस्थापक महापुरुष स्वामी विवकानंद की जीवनी
सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की तरफ से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाला महापुरुष स्वामी विवकानंद ( swami vivekananda ) थे | ये रामकृष्ण परमहंस के कुशल शिष्य थे | उन्होंने ( swami vivekananda ) जब रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी तो उनके भाषण की शुरुआत "मेरे अमरीकी भाइयो एवं बहनों" के साथ हुअा था जो लोगो के दिल को छू गया | यह मिशन आज भी अपना काम कर रहा है |
बचपन:-
स्वामी विवेकानन्द ( swami vivekananda ) का जन्म 12 जनवरी सन् 1863 को कलकत्ता में था। बचपन मे उन्हें नरेन्द्रनाथ दत्त के नाम से पुकारा जाता था | उनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त था जो कलकत्ता हाईकोर्ट के एक प्रसिद्ध वकील थे।उनकी माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था जो धार्मिक विचारों की महिला थीं|
बचपन मे उनके अंदर चंचलता कूट कूट कर भरी थी अपने साथी मित्रो के साथ साथ कभी कभी अपने अध्यापको से भी शरारत करते थे ...