
अंधविश्वास है या छुपा है कोई वैज्ञानिक तर्क: superstition facts
पुरातन काल से चली आ रही कई बातों का हम अनुसरण (follow) तो करते रहते हैं, पर इसके पीछे छिपा कारण हमें पता नहीं होता है | बस हम घर में चली आ रही परमपरा को निभाते रहते हैं | जो धीरे धीरे ( superstition ) का रूप ले लेता है |
क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्या कारण है जो हमें हमारी पूर्वजों द्वारा कही हुई बातों को मानते हैं |हमारे पास कुछ ऐसे तथ्य हैं जिन पर हम अंधविश्वास ( superstition ) तो करते हैं पर वास्तविकता कुछ इस प्रकार है |
मंदिर में तांबे की ही घंटी क्यों लगती है :-
मान्यता है कि घंटी बजाने से भगवान खुश हो जाते हैं | या कुछ लोग कहते है की हमारा ध्यान भगवान पर लग जाता है | पर असलियत यह है कि ताम्बे की घंटी बजाने पर उसमे से जो ध्वनि निकलती है वह हमारे शरीर के सातों केंद्र को सक्रिय कर देता है |
श्राद्ध का खाना कौओं को ही क्यों दिया जाता है :-
श्राद्ध के दिनों में प...