
दुनिया में है एक ऐसी जगह ,जिसे बड़ो के लिए बनाया गया ,बच्चे नहीं जा सकते
हम एक ऐसे जगह की बात कर रहे है जहां बच्चों के जाने पर पाबन्दी है और केवल व्यस्क ही उस जगह पर जा सकते है । यह एक थीम पार्क है या आप इसे वाटर पार्क भी बोल सकते हैं । चूंकि यह खास व्यस्क के लिए बनाया गया है तो आप इसे सेक्स एकेडमी भी बोल सकते हैं ।
इस जगह का नाम अमोरा ( amora ) सेक्स एंड रिलेशनशिप एकेडमी है ,जो लन्दन में स्थित है । यह अप्रैल 2007 में शुरू हुई थी । यह अमोरा आम एकेडमी से बिलकुल हटकर है जहां पढ़ाया नहीं जाता बल्कि व्यस्क सेल्फ Described मेथड से खुद ही समझ जाता है ।
इसके लिए यहाँ पर कई स्कल्पचर रखे गए है जिसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है । आप अपनी किसिंग एबिलिटी को कैसे बढ़ा सकते है ,इन सबकी जानकारी दी जाती है । इसके अलावा और भी चीजों की जानकारी दी जाती हैं ,जिसके लिए अलग -अलग जोन बनाए गए हैं ।
...