
इन्टरनेट और डिजिटल बैंकिंग का उपयोग जरुर करें
Digital banking ने अब जीवन को इतना आसान बना दिया हैं कि लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पैसों का लेन देन इतना सरल हो जाएगा | आप इस सुविधा के जरिये किसी को भी पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं | आप अपने खाते का बैलेंस भी जान सकते हैं | इसमें सिर्फ बैंक से कैश ( cash ) लेने की सुविधा अभी नहीं आई हैं | पर आने वालों दिनों में इसमें और REVOLUTIONARY विकल्प आने की आशंका हैं |
Digital banking ( डिजिटल बैंकिंग ) का आनंद आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये उठा सकते हैं | यह बहुत ही सुरक्षित हैं और आपको अपने पासवर्ड ( PASSWORD ) को किसी अन्य व्यक्ति को बताने के लिए बाधित करता हैं | आप अपने पासवर्ड को किसी को भी न बताएं, इससे आपकी बैंक खाते की सुरक्षा ( security ) को ख़तरा हो सकता हैं | वह समय अब चला गया है कि एक छोटे से काम के लिए भी आपको घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था | अब आप घर बैठे ही सब सु...