
करवा चौथ के अवसर पर हनीप्रीत ने पापा के लिए रखा व्रत ( Honeypreet kept karwa chauth fast)
वैसे तो करवाचौथ का उपवास हर स्त्री अपने पति के लिए रखती है | ऐसे में अगर कोई पति के बजाय पिता के लिए रखता है तो यह सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है | गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत के मुंहबोले पिता कहलाते है | अबतक हमने कई खबरें इन बाप बेटी के रिश्तों को लेकर है | पर यह करवाचौथ व्रत की खबर समझ से बाहर है | तो आइये देखते है 38 दिनों तक गायब रहने के बाद अब जेल में कैद हनीप्रीत ने कैसे रखा पिता के प्रति करवाचौथ का व्रत ?
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
हनीप्रीत ने कहा दोनों जहान के सुहाग हैं पापा:-
हनीप्रीत का कहना है कि यह व्रत हर सुहागन केवल अपने ही सुहाग के लिए रखती है | पर वह अपने पापा को दोनों जहान के सुहाग मानती है | इस करवा चौथ के व्रत की बात जेल के एक कर्मचारी को हनीप्रीत ने खुद बताया | बात उस समय की है जब वह कर्मचारी खाना लेकर हनीप्रीत के पास गया था | और हनीप्रीत...