
भारतीय उद्योग जगत और बैंकिंग के क्षेत्र में महिलाओ के लिए प्रेरणा हैं: चंदा कोचर
ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ( chanda kochhar ) को भले ही सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिलाओं से कम वेतन मिलता हो फिर भी उन्हें भारत की कारोबारी दुनिया का सबसे शक्तिशाली महिला घोषित किया गया है। जिन्होंने अपनी मेहनत, विश्वास और से बैंकिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं | वर्तमान मे (2009 से अभी तक) अईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी ऑफिसर (CEO) एवं प्रबन्ध निदेशक (MD) हैं।
बाल्यावस्था :-
चंदा कोचर का जन्म 17 नवंबर 1961 को राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले मे हुअा | उनके पिता का नाम रूपचंद अडवाणी था जो जयपुर इंस्टीटूट अफ़ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल थे | और उनकी माता एक ग्रहणी हैं | 13 साल की उम्र मे पिता के गुजर जाने के बाद वह अपनी माता के साथ मुम्बई चली गयीं |
शिक्षा :-
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के सेंट एंजेला सोफिया स्कूल से ग्रहण की| उसके बाद 1982 में cha...