
जानिए कैसे टेस्ला मोटर्स के सीईओ के गलत ट्वीट से हुआ 3900 करोड़ रुपये का नुक्सान
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या ट्वीट कर दिया गया होगा जिससे इतनी बड़ी मात्रा में किसी कंपनी को नुकसान हो गया होगा। पर यह सच है, 58 करोड़ डॉलर का नुकसान होने वाली कंपनी का नाम सैमसंग एसडीआई है, और यह टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क के गलत ट्वीट करने से हुआ है ।
यह मामला बैटरी सप्लाई से सम्बंधित है ,जो टेस्ला मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार "मॉडल -3" के लिए यूज़ होनी है । अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सैमसंग एसडीआई टेस्ला मोटर्स की आने वाली कार "मॉडल -3" के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रही है । पर एलन मस्क ने ट्वीटर पर यह ट्वीट कर दिया कि- "मै यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मॉडल -3 की बैटरी के लिए वह अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर पैनासोनिक के साथ काम कर रही है । "
टेस्ला कंपनी में उनके प्रत्येक कर्मचारी को प्रति घंटे 55 डॉलर दिए जाते हैं ।
इस ट्वीट से अगले ही दिन सुबह को सैमसंग एसडीआई के स्टॉक्...