
टाइम पर्सन अॉफ दी सेंचुरी,थ्योरिटिकल फिजिसिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन का विज्ञान से भरा जीवन
अल्बर्ट आइंस्टीन ( albert einstein ) को सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc2 के लिए जाने जाता है। चूंकि आइंसटाइन का सापेक्षता के विशेष और सामान्य सिद्धांत सहित कई योगदान रहा है इसलिए उन्हें ( albert einstein ) सैद्धांतिक भौतिकविद् कहते थे | इन्हे कई देशो की नागरिकता प्राप्त थी (जैसे कि जर्मनी, यू.एस., इटली, आस्ट्रिया,यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड)। आइंस्टीन शब्द बुद्धीजीवी का दूसरा नाम माना जाता है।
बाल्यावस्था :-
अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च सन् 1879 को जर्मनी में वुटेमबर्ग के एक यहूदी परिवार में हुआ था| अल्बर्ट के पिता का नाम हरमन आइंस्टीन और माता का नाम पॉलीन आइंस्टीन था| उनके पिता एक इंजिनियर और सेल्समन थे |
शिक्षा :-
बार बार स्थानांतरण होन के करन वे बचपन में सीखने और पढ़ने में बहुत ही कमजोर थे, फिर भी उन्होंने इटालियन और अंग्रेजी सीखी,जबकि इनकी ...