
क्रिकेट का यह खिलाड़ी बिना हाथ के ही जबरदस्त क्रिकेट खेलता है : Cricket player Aamir Husain
Cricket player Aamir Husain एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके हाथ नहीं हैं | हमने बहुत से cricket player देखें हैं जो बहुत ही अच्छा खेलते हैं, पर क्या आप मान सकते हैं कि कोई भला बिना हाथ ( without hand ) के कैसे क्रिकेट खेल सकता है | यह सुनकर और सोचकर थोड़ा अटपटा सा जरूर लगेगा , पर यह सच है |
आमिर हुसैन का क्रिकेट के लिए जुनून:-
आप आमिर हुसैन के जोरदार छक्के और तेज गेंदबाजी को देखकर बिल्कुल नहीं कह सकते कि उसके हाथ नहीं हैं | Cricket player Aamir Husain का क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून ( passion) है कि उसे लगता ही नहीं कि उसके हाथ नहीं हैं और वह बिना हाथ के ही शानदार कैच और बैटिंग ( bating ) करके रनो ( runs ) की झड़ी लगा देता है |
हादसे में गंवाए हाथ :-
Cricket player Aamir जन्म से ही विकलांग नहीं है बल्कि एक हादसे में बचपन में उसने अपने हाँथ गवा बैठे | आमिर श्रीनगर से लगभग 40-42 किलोमीटर द...