
रामनाथ कोविंद बने भारत के 14 वें राष्ट्रपति ( Ramnath Kovind became India’s 14th President ) in hindi
Ramnath Kovind ने आज 25 जुलाई 2017 को भारत के चौदहवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया | President के पद के चुनाव का परिणाम 20 जुलाई 2017 को ही आ गया था | जिसमे कोविंद जी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की और list of President of India में अपना नाम शामिल है |
राष्ट्रपति चुनाव में खड़े उम्मीदवार :-
रामनाथ कोविंद के अलावा विपक्ष में मीरा कुमार खड़ी हुई थीं | इन्हे कुल 367314 वोट मिले | Ramnath Kovind ने 702044 वोटों को हासिल कर विजयी बने | और राष्ट्रपति के लिए चुन लिए गए | कोविंद जी ने इस अवसर पर जनता पर अपना आभार जताया | और Meira Kumar को भी धन्यवाद दिया |
Ramnath Kovind
शपथ कुछ इस तरह से ली गयी :-
सबसे पहले Ramnath Kovind जी ने राजघाट में जाकर गांधी जी को श्रद्धांजली अर्पित की | इस अवसर पर उनकी पत्नी भी वहाँ मौजूद थीं | उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें राष्ट्रपति पद की सपथ दिलाई | इस दौरान R...