राहुल गांधी ने ट्वीटर पर सुषमा जी को धन्यवाद किया | आखिरकार यह लाज़मी था| IITs और IIMs स्थापित करने के कांग्रेस सरकारों के शानदार नजरिए को समझने और विरासत को मान्यता देने के लिए पहल जो किया गया है । शनिवार को सुषमा स्वराज ने यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली (UNGA) में आई | अपने भाषण में कहा कि भारत में 70 सालों में कई दलों की सरकारें बनीं, लेकिन सभी ने डेवलपमेंट को आगे बढ़ाया। Know more why rahul gandhi paid thanks to sushma swaraj speech at un ( united nations)
सुषमा जी की दमदार बातें :-
- हमेशा बीजेपी, कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है कि उसने देश पर सबसे ज्यादा वक्त तक राज किया | पर क्या फायदा- देश की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया।
- सुषमा ने UN जनरल असेंबली में यह कहा – 70 साल में कई दलों की सरकारें आईं, लेकिन सभी ने विकास की गति पर ही ध्यान दिया ।
- हमने IITs बनाए, IIMs बनाए, हमने AIMS जैसा अस्पताल बनाया, अंतरिक्ष के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान बनाए.
- पाकिस्तान वालों को धुक्कारते हुए कहा आपने क्या बनाया? आपने लश्कर-ए-तैयबा बनाया, आपने जैश-ए-मोहम्मद बनाया, आपने हिज्बुल मुजाहिदीन बनाया, आपने टेररिस्ट कैम्प बनाए, आपने हक्कानी नेटवर्क बनाया, आपने आतंकवादी ठिकाने बनाए। आपने दहशतगर्द पैदा किए, आपने जिहादी पैदा किए।
- हमने तो साइंटिस्ट पैदा किए, स्कॉलर्स पैदा किए, डॉक्टर्स पैदा किए | ऐसे डॉक्टर्स जो मरते हुए लोगों की जिंदगी बचाते हैं और आप जिहादी जिंदा लोगों को मार डालते हैं।
सुषमा जी की हुई तारीफ:-
सुषमा स्वराज की बात बिल्कुल सही और दमदार थीं । चलो सरकार के किसी मेंबर ने बीते 60-70 साल की बड़ी उपलब्धियों को माना तो सही | ऐसा कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने उनकी तारीफ में कहा after listening sushma swaraj speech at un ( united nations).