गूगल के द्वारा लॉन्च किए गए खास डिजिटल पेमेंट एप्प TEZ के बारे में जाने (digital payment app TEZ launched by Google)
आजकल जिसको देखो वही ऑनलाइन पेमेंट करता है | न कोई कैश लेना चाहता है और न देना चाहता है | ऐसे में लोगो की जरूरतों को समझते हुए और सुरक्षा को देखते हुए गूगल ने एक एप्प लांच किया है | भारत में लॉच हुए इस एप्प का नाम तेज़ ( TEZ ) है | Know about special digital payment app TEZ launched by Google.
Paytm को दिया टक्कर :-
गूगल ने इस TEZ को लांच करके paytm को अच्छी टक्कर दी है | यह digital payment app TEZ एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध है | और इसे फ्री में इंस्टाल कर सकते है | इसका मतलब है कि गूगल के द्वारा लॉन्च किए गए खास डिजिटल पेमेंट एप्प TEZ को उपयोग में लेन में कोई खर्च नहीं है | यह ऑनलाइन पेमेंट सर्विस उपलब्ध कराता है |
TEZ को कैसे करें इनस्टॉल :-
- सबसे पहले अपने फ़ोन के एप्प स्टोर या प्ले स्टोर पर जाएं | यहाँ पर डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा | जिसे क्लिक करके डाउनलोड कर लें |
- इसके बाद गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होता है |
- और अब आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होता है | TEZ app की एक और खास बात यह है कि अगर आपका अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो अब तक के जितने अकाउंट लिंक किये हुए थे वो सब दिखने लगते है | और अगर अकाउंट नंबर आपके मोबाइल से लिंक नहीं है तो लिंक करना होता है |
- आखरी में ऑप्शन में जाकर हम किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं |
पार्टनर बैंक से मिलेगा सपोर्ट :-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एक्सिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक TEZ को सपोर्ट करेंगी | वैसे तो अन्य बड़े बैंक भी गूगल को अपना सपोर्ट देंगी |
नियर बाई पे फ़ीचर ( Near by pay feature):-
अगर आपके मोबाइल में TEZ app install है और आपके दोस्त या आस पास के किसी व्यक्ति के मोबाइल में भी यही एप्प है तो आपको मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है | यह app tez स्वयं अपने नज़दीकी TEZ app को सर्च करके पैसे ट्रांसफर कर देता है |
You must log in to post a comment.