जब आप शूज़ ,सैंडिल या स्नीकर्स की शॉपिंग करने के लिए जाते है तो आपको कई बार व्हाइट कलर्स के पसंद आ जाते है , पर कही न कही इस व्हाइट कलर के शूज़ ,सैंडिल या स्नीकर्स को खरीदने के लिए झिझक जाते है कि खरीदे या नही,कही बारिश में गन्दा होने के बाद इसका रंग ख़राब (fade) न हो जाये या चमक चली जाये । अगर ऐसा है तो अब आप बिना किसी हिचकिचाहट के ख़रीदे इन सफेद रंग के चीजो को । क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स है जो सफेद रंग के कपड़े से बने शूज़ और स्नीकर्स को रखेगा बारिश में भी बरकरार ।