Tuesday, March 28
Shadow

देखिये कुछ ऐसे टिप्स जो आपके सफेद शूज़ और स्नीकर्स को रखेगा हमेशा व्हाइट के व्हाइट

जब आप शूज़ ,सैंडिल या स्नीकर्स की शॉपिंग करने के लिए जाते है तो आपको कई बार व्हाइट कलर्स के पसंद आ जाते है , पर कही न कही इस व्हाइट कलर के शूज़ ,सैंडिल या स्नीकर्स को खरीदने के लिए झिझक जाते है कि खरीदे या नही,कही बारिश में गन्दा होने के बाद इसका रंग ख़राब (fade) न हो जाये या चमक चली जाये । अगर ऐसा है तो अब आप बिना किसी हिचकिचाहट के ख़रीदे इन सफेद रंग के चीजो को । क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स है जो सफेद रंग के कपड़े से बने शूज़ और स्नीकर्स को रखेगा बारिश में भी बरकरार ।
%d bloggers like this: