Tuesday, March 28
Shadow

गर्मियों में बचाए अपने स्किन को गुलाब जल के उपयोग के  कुछ इस तरीके से 

क्या आप इस झुलसती गर्मी से अपने स्किन को बचाने के तरीके ढूंढ रहे हैं ,तो आपको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । क्यूंकि हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से बचाव कर सकते हैं । जी हाँ तेज किरणों से होने वाली  रैशेज, टैनिंग और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से आप बच सकते हैं ।

गुलाब जल को आप अपने मेकअप किट में अपनाए । यह सूरज की किरणों से त्वचा को सुरक्षित रखता है । यह स्किन को चमकदार और गुलाबी बनाए रखता है । गुलाब जल के नियमित उपयोग से यह  रैशेज को खत्म कर देता है ।
यह मुँहासे, ब्लैकहैड्स को आने से रोकता है। इसके लिए चंदन पाउडर और मुल्तानी मिंट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर फेसपैक बनाकर  चेहरे पर लगाए, जिससे आपको 5 – 6 दिन में ही इसका असर दिखाई देने लगेगा ।
gulab jal to safe your skin in summer
%d bloggers like this: