Saturday, September 23
Shadow

एसबीआई ने गरीबो को 25000 तक नगद निकलने का कार्ड पेश किया !

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने नोटबंदी के बाद एक नई पहल की शुरुआत की है। इससे आम लोग प्रधानमंत्री के डिज़िटल इंडिया का सपना पूरा करते देखेंगे। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो को डिज़िटल वॉलेट या कार्ड से पेमेंट करने के लिए कहा था।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आम लोगो को जिनके पास पैसे तो है लेकिन इस्तेमाल करने के लिए कार्ड नही है उनके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 25000 रूपए के लिमिट के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए प्रदान करेगी।
maxresdefault

गरीबो को होगा फायदा !

SBI के कार्ड एंड पेमेंट्स डिपार्टमेंट के मुख्य अधिकारी विजय जसूजा का कहना है की ” ऐसे लोग जिनके पास बैंक एकाउंट्स है लेकिन आज तक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नही किया और किसी बैंक में क्रेडिट हिस्ट्री नही है उन्हें हम एक सिक्योरिटी मनी लेकर कार्ड प्रोवाइड कर सकते है।
जानकारों का मानना है की SBI  के इस कदम से SBI में ककार्ड धारको की संख्या में २० से २५ फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। ये फैसला भी तब लिया गया जब पूरा देश नोटो की किल्लत से जूझ रहा है। इसमें SBI का ये फैसला कारगर साबित हो सकता है।
%d bloggers like this: