कर्नाटक के हुबली नामक स्थान पर पिछले 6 साल से एक कैंटीन चलाया जा रहा है । इस कैंटीन का नाम रोटी घर है । रोटी घर में लोगों को दोपहर का खाना मिलता है । इस खाने की कीमत महज 1 रुपये है ।

रोटी घर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कहना गरीब से गरीब इंसान प्राप्त कर अपनी भूख मिटा सकता है । देखा जाये तो इस 1 रुपये की कोई कीमत नही है पर यह कैंटीन गरीबो का पेट भर रहा है । आजकल की महगाई के दौर में 20 -25 रुपये में अच्छा खाना मिल पाना मुश्किल होता है।

इसी तरह की एक और योजना पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के प्रयास से 2 साल पहले चेन्नई में चलाया गया था । इस योजना का नाम अम्मा योजना रखा गया । जिसमे लोगो को इडली 1 रुपये में, दही चावल 3 रुपये में और सांभर चावल 5 रुपये में दिया जाता है । इस योजना को महिलाएं स्व -इच्छा से मदद करके चलाती हैं ।

इस तरह की योजनाओ से प्रतिदिन हम भारत में लाखो लोगों को भूख से मरने से बचा रहे हैं ।
You must log in to post a comment.