हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे कुछ सुनी अनसुनी बातें जो आप शायद नही जानते होंगे! आज कल हमारे देश में आर्थिक हालात उथल पुथल हो गया है ! लेकिन हम जानते है कि हमारे सरकार द्वारा लिया गया निर्णय बहुत हद तक सही है ये हम नही कह रहे ये विर्ल्ड बैंक से लेकर हमारे देश के बड़े बड़े आर्थिक स्थिति के जानकारों का मानना है ! एक तरफ सरकार का काला धन पर लगाम कसता जा रहा है
सरकार काले धन वालो को चारो तरफ से घरेने की तैयारी कर रही है ! यहा तक की अब बिल्डर लोग भी परेसान हो रहे है ! क्यों की जानकरो का मानना है की देश में 80% से जादा काला धन रीयल स्टेट में इनवेस्ट किया गया है !
और दूसरी तरफ विपक्ष इस फैसले का विरोध जोरो शोरों से करने की तैयारी में है ये मुद्दा अब संसद सत्र में भी उठाने कि तैयारी चल रही है लेकिन जनता अब पहले जैसी नही है ये बात सारी विपक्षी पार्टीयो को समझ लेनी चाहिए और जिन लोगो को इस फैसले से प्रॉब्लम हो रही है वो तो बेनकाब हो रहे है जनता का नाम लेके और हम आपको बता दे की हमारे देश के 85% नागरिक इस फैसले से बहुत खुश है क्यों की वो जानते है कि इस फैसले से वो 15% लोगो को अपना पैसा बैंक में जमा करने, या फिर उसे जलने, या फाड़ के फेकने, या गंगा जी में डालने, के अलावा कोई ऑप्शन नही बचे ! लेकिन आज के दौर में काले धन वाले अलग अलग तरीको की खोज कर रहे है कि काला धन कैसे बदला जाय। हम आपको बताना चाहते है कि आप संयम से काम ले और कैशलेस ट्रांसेक्शन पर ज्यादा ध्यान दे।