भारत में जैसे जैसे लड़कियों की उम्र बढ़ती है वैसे वैसे उन पर जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं अगर लड़कियों की उम्र 18 – 20 या इससे ज्यादा होने लगी है और ऑन्टीज आपसे बार बार शादी क बारे में पूछ रही हैं या किसी भी बहने से आपसे बात करने की कोशिश कर रही है तो समझ जाइये कि यही सही समय है संस्कारी बहु बनने का ।
हमारे समाज में हर घर अपने बेटे के लिए संस्कारी,सुन्दर सुशील बहु लाना चाहता है । तो अगर आपकी सहेली भी इसी दौर से गुजर रही है तो उसे भी ये टिप्स दें ।
1. हमेशा अपने बड़ो के सामने सर को ढांक कर रखें:-
इससे आपको ये फायदा होगा की अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं या आपने रंगीन करा रखे है तो उन्हें ये देखकर ज्यादा परेशानी नहीं होगी । और आप भी कुछ सुनने से बच जाएँगी ।

2. हमेशा विनम्र बने रहें :-
भले ही आपको उनकी किसी भी बात पर बहुत गुस्सा आ रहा हो ,पर हमेशा चेहरे पर मुश्कान बनाए रहें । इससे वो खुद ही उस बात पर बोलना कम कर देंगे या छोड़ देंगे । अपने चेहरे पर गुस्सा न झलकने दें ।

3. शर्मीला मिजाज रखो :-
कभी कभी बड़ो के सामने हर बात पर पटर पटर बोलना भारी पड़ सकता है लिहाजा अपने आपको कंट्रोल में रखे और उतना ही बोले जितना जरूरी हो । नहीं तो हाँ या ना कहकर भी जवाब दे सकते हैं ।

4. नशीली पेय का उपयोग ना करें :-
भारत में माना जाता है दारु ,शराब ,मांस ना खाने पीने वाली बहुएं ही संस्कारी होती हैं । तो अगर आपके घर में इन सबकी रोकथाम है तो इसे इंग्नोर करें ।

5. केवल पारिवारिक सीरियलस और फिल्में देंखे :-
ऐसा करने से आपको समाज के प्रति जागरूकता आती है और उससे लड़ने की शक्ति मिलती है ।
और रिश्तों को संभालने की सीख मिलती है ।
