Tuesday, March 28
Shadow

रामनाथ कोविंद बने भारत के 14 वें राष्ट्रपति ( Ramnath Kovind became India’s 14th President ) in hindi

Ramnath Kovind ने आज 25 जुलाई 2017 को भारत के चौदहवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया | President के पद के चुनाव का परिणाम 20 जुलाई 2017 को ही आ गया था | जिसमे कोविंद जी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की और list of President of India में अपना नाम शामिल है |
राष्ट्रपति चुनाव में खड़े उम्मीदवार :-
रामनाथ कोविंद के अलावा विपक्ष में मीरा कुमार खड़ी हुई थीं | इन्हे कुल 367314 वोट मिले | Ramnath Kovind ने 702044 वोटों को हासिल कर विजयी बने | और राष्ट्रपति के लिए चुन लिए गए | कोविंद जी ने इस अवसर पर जनता पर अपना आभार जताया | और Meira Kumar को भी धन्यवाद दिया |
ramnath kovind-meira-kumar-president-election

Ramnath Kovind

शपथ कुछ इस तरह से ली गयी :-
सबसे पहले Ramnath Kovind जी ने राजघाट में जाकर गांधी जी को श्रद्धांजली अर्पित की | इस अवसर पर उनकी पत्नी भी वहाँ मौजूद थीं | उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें राष्ट्रपति पद की सपथ दिलाई | इस दौरान Ramnath Kovind  को 21 तोपों से सलामी दी गयी | शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति ने भाषण दिया |
ramnath kovind-president-swearing


शामिल होने वाले गणमान्य:-
शपथ ग्रहण का समारोह संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया था | जिसमे प्रधानमंत्री मोदी जी, राज्य सभा के सभापति , लोक सभा अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश , राजयपाल गण शामिल हुए थे | समारोह संपन्न होने के बाद राष्ट्रपति भवन में सेना के तीन अंगो द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा |
ramnath-kovind-modi
भाषण में कहे गए कुछ ऐसे शब्द :-
President का पद पाने के बाद उन्हें अपने आप पर गर्व हो रहा था और साथ ही जिम्मेदारी का एहसास हो रहा था | Ramnath Kovind ने अपने भाषण में कहा – मै एक छोटे से गाँव से आया हूँ | मै मिट्टी के घर में पल कर बढ़ा हुआ हूँ | मुझे राष्ट्रपति का पद सौपने के लिए मै धन्यवाद करता हूँ | यह इनका राष्ट्रपति के रूप में पहला भाषण था |
ramnath-kovind-president-first-speech
ramnath-kovind-president-first-speech
%d bloggers like this: