Thursday, October 5
Shadow

भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में पड़ी खटास, टमाटर हुआ 300 रुपये प्रति किलो ( Pakistan tomato price 300 rupees)

एक किलो टमाटर की कीमत ज्यादा से ज्यादा क्या होगी ? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महंगाई के दौर में टमाटर कितना महँगा हो सकता है ? ज्यादा से ज्यादा 50 से 80 रुपये किलो हो सकता है | But in Pakistan tomato price jumped to 300 rupees per kg .

पाकिस्‍तान को भारत से दुश्मनी पड़ी महँगी:-

पाकिस्‍तान को अंदाज़ा भी नहीं लगा होगा कि भारत से दुश्मनी मोल लेना भारी पड़ेगा | उनका आपस में मतभेद होने के कारण टमाटर के भाव बढ़ गए हैं | जिससे रोजमर्रा जिंदगी में उपयोग होने वाले इस खाद्य पदार्थ की कीमत आसमान छू रहा है | टमाटर के दाम बढ़ने का मुख्य कारण पाकिस्तान में भारत से टमाटर का आयात बंद होना है | और इस आपूर्ति के कारण पकिस्तान के नागरिकों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है |

 pakistan tomato price
पकिस्तान में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर:-
पाकिस्तान के घरेलू बाजार में टमाटर की किल्लत पैदा होने से tomato price लगातार महँगा हुआ है | कुछ दिन पहले इसकी कीमत 100 से 120 रुपये किलो थी। जो अब बढ़कर 300 रुपये तक हो गया है | हर साल मांग और आपूर्ति में जो भी कमी आती थी उस अंतर को भारत से आयात के माध्यम से पूरा किया जाता था। पर अब दोनों देशों के बीच तनाव के चलते आपूर्तिं बंद है|  और इस महंगाई की मार आम जनता को झेलनी पड़ रही है |

pakistan tomato price
दोनों देशों में इतनी खट्टास देखने को मिल रही है कि, दाम बढ़ जाने के बावजूद भी पकिस्तान भारत से आयात करने नहीं जा रहा है | अब तो स्थानीय विक्रेता सिंध प्रांत के उत्पादों के बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं | लाहौर चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एलसीसीआई) ने  भारत से आयात नहीं करने का ऐलान किया है। उनका मानना है कि इस कदम से स्थानीय किसानों को मदद मिलेगी और पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा की भी  बचत होगी।
%d bloggers like this: