Tuesday, March 28
Shadow

बत्तीस हजार किलोमीटर कार चलाकर बनाया रिकॉर्ड ।

जरा सोचिए अगर आपको कोई कहे की एक महिला ब्रिटेन से गुजरात तक करीब 32 हजार किलोमीटर खुद और अकेले कार चलाकर आईं है तो आप नही मानेंगे लेकिन ये सच है जी हा दरअसल हम बात कर रहे है गुजरात से करीब 38 किलोमीटर दूर एक छोटे से शहर नवसारी की रहने वाली भरूलता कांबले की जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है

mr-devandra-fadanvis-with-bharulata-kamble

सपने को पूरा करने के लिए बनाया रिकॉर्ड :-

हालांकि इनकी कहानी बहुत दिलचस्प है क्योंकि ऐसा इन्होंने इसलिए किया ताकि इनके साथ जो हुआ वो कोई दूसरे के साथ न हो।  इनका सपना था की इनके शहर नवसारी में एक अत्याधुनिक अस्पताल हो जिसमे बड़े शहरों वाली सारी व्यवस्था हो क्योंकि इनके दादाजी का देहांत वर्षो पहले हो गया था। जिसका कारन था इसके शहर में अच्छे अस्पतालों की कमी होना।

bharulata-kamle

भारतीय अभियानों के बारे में दुनिया को बताया :-

अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने नारी सशाक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को भी बढ़ावा दिया। अपने सपने को पूरा करने के लिये उन्हें फण्ड की आवस्यकता थी जो की उन्होंने अपनी इस 32 देशो की यात्रा के दौरान पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

%d bloggers like this: