भले ही यह खबर आपको मजाक लग रही है ,पर वह दिन दूर नहीं जब आप इतने सस्ते रेट पर साल भर का नेट का लुप्त उठाएंगे । भारत आई डाटाविंड ने लोगों को कम रेट पर इंटरनेट देने की बात कही है । इनके अनुसार वह VNO (वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर ) से करेगी ,और लाइसेंस मिलने के बाद एक साल तक के इंटरनेट की सेवा के लिए केवल 100 रुपये लेगी ।
फिलहाल अभी तो सरकार की तरफ से दिशा निर्देश मिल गया है । और कंपनी डाटाविंड ने मोबाइल VNO परियोजना पर 100 करोड़ रुपये की लागत लगने की योजना बनाई है ।
सुनीत सिंह तुली जो कि कंपनी के सीईओ हैं ,उनके अनुसार भारत कई ऐसे लोग है जो आज भी इंटरनेट से वंचित हैं । ऐसे में यह योजना उन करोड़ो लोगों तक इंटरनेट की सेवा पहुंचाएगी ।
सभी लोगों तक इंटरेनट की सुविधा न उपलब्ध होने का कारन महंगे डेटा पैक हैं । ऐसे में अगर कंपनी 100 रुपये में डेटा पैक उपलब्ध कराती है तो देश के कोने -कोने के हर व्यक्ति को इंटरनेट की सेवा मिलेगी ।

वर्तमान में तुली भारत में रिलाइंस कम्युनिकेशंस और टेलीनॉर के साथ मिलकर अपने कस्टमर्स को एक साल फ्री में नेट दे रही है । अब देखते है दिवाली तक कौन-कौन सी कंपनी के ग्राहकों को निशुल्क इंटरनेट की सेवा मिलती है ।
You must log in to post a comment.