लंबे बाल रखना और रोज़ एक नया स्टाइल अपने बालों पर देना तो हर लड़की चाहती है, पर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बालों की समय समय पर देखभाल करना उतना ही मुश्किल हो गया है । जिसका नतीजा बालों की क्वालिटी में गिरावट और दो मुंहे बालों का होना है ।
हम लंबे बाल तो कर लेते है पर साथ ही साथ बालों में रूखापन देखने को मिलता है , जिससे धीरे धीरे दो मुहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है । कई बार हम ट्रिमिंग करवा कर इसे दूर करने की कोशिश करते हैं , पर ये फिर से हो जाते हैं । रुखे और भुरे बालों के कारण फाइबर की कमी होने से बार बार हमारे बालों के अंतिम छोर में दो – तीन मुंहे बन जाते हैं । इसे एकदम से तो खत्म नही किया जा सकता है । पर अगर नीचे दिए गए टिप्स को अपनाये तो यकीनन यह संभव है ।
पपीते का पेस्ट लगाए :- अगर आपके बाल बहुत ही रूखे हैं तो आप पपीते के पेस्ट के बराबर दही भी ले लें । और दोनों को मिलकर पूरे बाल में लगा कर अच्छी तरह से मसाज करे । और कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दे । फिर उसके बाद धो लें । यह प्रक्रिया हर हफ्ते अपनाये ।

दूध और मलाई का पेस्ट लगाए:- अपने लंबे बालों के अनुसार दूध और थोड़ी सी मलाई मिलकर अपने बालों की जड़ों और अंतिम छोर पर 15 मिनट तक अच्छी मालिश करें । फिर शैम्पू से अच्छी तरह धो ले । यह उपचार आपके बालों के रूखेपन को दूर करेगा जिससे दो मुहे की समस्या दूर होगी ।


You must log in to post a comment.