Friday, March 24
Shadow

कपिल शर्मा का नया शो केवल सीमित समय लिए 

हाल ही में  कपिल ने अपना एक नया शो चालू किया है जिसका नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ रख गया है । इसे शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है कि इसकी बंद होने की तारीख भी तय हो गई है। ये सब  पहले से ही निश्चित किया जा चुका है -ऐसा उनका कहना है ।

कपिल ने अपने फैंस को बताया कि- हम इसे सीजन की तरह ले कर आते रहेंगे । कपिल के इस नए नए शो में २६ एपिसोड होंगे । और यह 13 हफ्ते तक चलेगा । और उसके बाद ब्रैक लेकर फिर नया शो चालू करेंगे ।
कपिल शर्मा के नए शो के पहले ऐपिसोड को दिल्ली में शूट किया गया जिसको शाहरुख खान ने लॉन्च किया।
%d bloggers like this: