हाल ही में कपिल ने अपना एक नया शो चालू किया है जिसका नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ रख गया है । इसे शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है कि इसकी बंद होने की तारीख भी तय हो गई है। ये सब पहले से ही निश्चित किया जा चुका है -ऐसा उनका कहना है ।
कपिल ने अपने फैंस को बताया कि- हम इसे सीजन की तरह ले कर आते रहेंगे । कपिल के इस नए नए शो में २६ एपिसोड होंगे । और यह 13 हफ्ते तक चलेगा । और उसके बाद ब्रैक लेकर फिर नया शो चालू करेंगे ।
कपिल शर्मा के नए शो के पहले ऐपिसोड को दिल्ली में शूट किया गया जिसको शाहरुख खान ने लॉन्च किया।