Tuesday, March 28
Shadow

अाइए मिलते है उस चिपांजी से जो जू मे रहते हुए भी केवल ब्रांडेड मटेरियल ही यूज़ करता है 

इंसानो के बारे मे काफी सुना है कि वह ब्रांडेड मटेरियल यूज़ करना पसंद करता है ,पर जू मे रहने वाला सूजी नाम का एक चिपंजी है जो अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए फेमस है |
suzi_toothpest
यह चिपंजी ( chimpanzee suzy ) हैदराबाद के नेशनल जू मे रहता है जो विसिटोर्स को अाकर्षित कर रहा है अपने ब्रांडेड लाइफ स्टाइल के कारण | सूजी अभी 28 साल का हो चुका है | अापको बता दे की सूजी सुबह से लेकर शाम तीके क्या क्या ब्रांडेड प्रोडक्ट का यूज़ करता है |
suzi_with_food
सूजी सबसे पहले उठकर ब्रश करने के लिए अपना फेवरेट पेप्सोडेंट टूथपेस्ट यूज़ करता है |
पानी मे केवल मिनरल वाटर ही पीता है |
चॉकलेट मे उसको सबसे ज्यादा कैडबरी की चॉकलेट पसंद है |
नहाने के लिए शैम्पू और पीयर्स साबुन का यूज़ करता है |
बालों मे केवल नारियल तेल की मालिश होती है |
सूजी को नाश्ते मे नैशकेफे कॉफ़ी, कॉम्प्लान ड्रिंक,ब्रेड विथ फ्रूट जैम लेना पसंद है |
लंच मे ड्राई फ्रूट्स ,फल ,शहद और कॉर्नफ्लेक्स दिया जाता है |
और गर्मी मे सोते समय पंखा या एसी तो  चाहिए | यही नही मच्छरों से बचाव करने के लिए मच्छरदानी का भी इस्तेमाल किया जाता है |
suzi_drinking water
ये है मिस्टर सूजी के खाने से लेकर नहाने तक के प्रोडक्ट्स जो सभी ब्रांडेड है और जो एक इंसान की तरह अपने जीवन को व्यतीत कर रहा है | यह सूजी सहारा चीफ सुब्रत रॉय से जुड़ा हुअा है |
%d bloggers like this: