Thursday, October 5
Shadow

Nail art के जरिये इस तरह से बनाये अपने पैरों और हाथों के नाखूनों को आकर्षक

[the_ad id=”3627″]

Nail art के जरिये आप अपने नाखूनों को बेहद सुन्दर बना सकते हैं | यूँ कहे तो यह नाखूनों को सजाने का एक रचनात्मक तरीका है | कई बार हमारे हाथ – पैर सुन्दर होते हैं पर नाखून को लेकर कहीं न कहीं उस सुंदरता में कुछ कमी सी लगती है | तो क्यूँ न इस सुंदरता की कमी को दूर करें |

nail art tips

नाख़ून को सजाने के तरीक़े :-
जरूरी नहीं है कि आपके पास बहुत ढेर सारे colors हों, आप सिर्फ एक रंग से भी nail art tools से अपने हाथ के नाखूनों पर कई प्रकार की आकृतियाँ बना सकते हैं | या फिर आप सैलून में जा कर अपनी पसंद के मुताबिक यह कला बनवा सकते हैं | लेकिन अगर आप घर बैठे खुद से ही अपने नाखूनों पर कलाकारी करना चाहते हैं तो आप नाख़ून कला की एक किट ले लें | फिर जैसे चाहें वैसे design बनाते रहें |

[the_ad id=”3627″]

नाख़ून कला फैशन की दुनिया में एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसका इस्तेमाल मशहुर हस्तियाँ भी अपने नाखूनों को सजाने के लिए करती हैं |Nail art tools को आप वेबसाइटस से भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं |

konad stamping nail art steps

Konad Stamping Nail Art की खूबियां :-
कोनाड स्टैम्पिंग नेल आर्ट का आपको tutorial and video दोनों ही देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप उनके उपयोग के तरीके सीख पाएंगे | यह एक ऐसा ब्रांड हैं जो की एक विशेष तरीके की कला को बाज़ार में लाया हैं | इसके tools से आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने नाख़ून पर सितारा , वक्र या त्रिकोण बना सकते हैं | आप अपनी कलात्मक दिमाग के जरिये कोई भी डिजाईन को सोचकर अपने नाख़ून पर प्रदर्शित कर सकते हैं |

konad stamping nail art kits

इनके tools से बनी design को देख़ कर लोग आश्चर्य चकित हैं और सोचते हैं कि अपने इसे कैसे बनाया हैं | आपको बस अपने नेल पेंट में इसके स्टाम्प में डुबो कर निकालना है और अपने नाख़ून पर लगाना हैं |

[the_ad id=”3627″]

Ekta Stamping Nail Art kit की विषेशता:-
अन्य ब्रांड्स की तुलना में एकता स्टैम्पिंग नेल आर्ट एक सस्ता ब्रांड हैं | किसी भी आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं| आप जब चाहें अपने नाखूनों को इस उत्पाद के इस्तेमाल से सज़ा सकते हैं | जो आपको निश्चित रूप से दूसरों से अलग आकर्षित बनाता है ।

ekta nail art tools

इन सबके अलावा आप 30 पीसेस मिक्स्ड कलर्स रोल्स स्ट्रिपिंग टेप लाइन नेल आर्ट और
शिमर एंड स्पार्कल नेल आर्ट किट का भी उपयोग कर सकते हैं |

%d bloggers like this: