अगर आप अपना लुक चेंज करना चाहते है और इसके लिए कुछ हेयर स्टाइल भी अपनाना चाहते हैं तो आप अपने बालों को रंगीन कर सकते हैं । बालों को लाल ,गोल्डन या थोड़ा ब्लू कर सकते है । इसके लिए आप अस्थायी कलर का उपयोग करें । जिसे जब चाहें हटा सकते हैं ।
इसके लिए आप अस्थायी डाई का सहारा ले सकते हैं । इससे आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होता है अगर आप ब्रांडेड डाई का उपयोग करते हैं । आप एक साथ मल्टी कलर का भी उसे कर सकते हैं जिससे यह आपको फनी लुक देगा |