Wednesday, December 6
Shadow

जानिए अंजली तेंदुलकर से जुड़े कुछ रहस्य in Hindi

कहते हैं हर कामयाब इंसान के पीछे एक लड़की का हाथ होता है| वैसे तो इतिहास में इसके कई उदाहरण हैं, पर सचिन तेंदुलकर का परिवार इसका ऐसा उदाहरण है जिसके बारे में आज सभी जानते हैं| सचिन तेंदुलकर की पत्नी Anjali tendulkar जो कि एक डॉक्टर हैं, एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपने काम के साथ-साथ अपने घर को भी बखूबी संभाला है| और आज के युवायों के लिए वह एक मिसाल हैं |

successful anjali tendulkar

एयरपोर्ट पर सचिन को 6 साल बड़ी अंजली से हुआ प्यार ( anjali tendulkar love story):-

sachin anjali tendulkar wedding

अंजली तेंदुलकर का जन्म 10 नवम्बर 1969 में हुआ| उनके पिता गुजरात के एक प्रसिद्ध उद्योगपति हैं और उनकी माँ ब्रिटिश हैं | उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से पहली बार 1990 में मुंबई एअरपोर्ट पर हुई जब वह अपने पहले इंग्लैंड के दौरे से वापस आ रहे थे, और अंजली अपनी माँ को लेने एअरपोर्ट पहुंची हुई थी | उन दोनों के ही एक मित्र ने उन्हें एक दुसरे से परिचय कराया, उस समय कोई नहीं जानता था कि  यह दोस्ती एक विवाह बंधन में बदल जाएगी | और फिर मुलाकातों का सिलसिला चलना शुरू हुआ| और 5 साल बाद 1995 में दोनों विवाह के सूत्र में हमेशा के लिए बंध गए|

छोटा और सुखी परिवार :-

Sachin anjaliTendulkar family

बहुत कम लोग जानते हैं की अंजली ,सचिन से 6 साल बड़ी हैं, पर इससे इन दोनों के बीच में कभी की मन मुटाव नहीं आया | उनके विवाह से उनके दो बच्चे भी हुए जिनका नाम सारा और अर्जुन है | हालाँकि सचिन ने अब क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है | और उनकी जीवनगाथा पर के फिल्म भी बनाई जा रही हैं, जो आने वाले दिनों में बॉलीवुड में रिलीज़ होगी |

करियर:-

anjali tendulkar at book launch

अंजली ने अपने घर को संभालने  के लिए अपने करियर को भी कई बार दाव पर लगा दिया, पर उनकी सुनें तो उन्हें इसका बिलकुल भी मलाल नहीं हैं | सचिन तेंदुलकर के इतने प्रसिद्ध होने के बावजूद भी उनके परिवार का रहन सहन बहुत सरल है| अंजली खुद देखती हैं कि किसी को भी घर पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो | इसके साथ-साथ सचिन को भी वह उनके काम में मदद करती हैं |

हमें आशा हैं की अंजली तेंदुलकर की जिंदगी से सभी लोग प्रेरणा लें और कोशिश करें कि कैसे हम अपने जीवन में सही संतुलन बिठा सकें |

Leave a Reply

%d bloggers like this: