आइये हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दास्तां बयां करते है जिसका जीवन बड़े ही संघर्षो से भरा था । ये हैं रेणुका आराध्य की कहानी , जो कभी अपने पिता के साथ अपने गांव की गलियों में जाकर भीख माँगा करते थे ।
रेणुका आराध्य बंगलूर के पास गोपसांद्रा नामक गांव में एक गरीब पुजारी परिवार में पैदा हुए थे । उनकी आर्थिक स्थति बहुत ही ख़राब थी । और पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए उन्हें दूसरों के घर पर जाकर काम करना पड़ता था । जैसे तैसे उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की और उसके बाद मंदिर में जाकर पुजारी का काम शुरू कर दिया ।
रेणुका आराध्य बंगलूर के पास गोपसांद्रा नामक गांव में एक गरीब पुजारी परिवार में पैदा हुए थे । उनकी आर्थिक स्थति बहुत ही ख़राब थी । और पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए उन्हें दूसरों के घर पर जाकर काम करना पड़ता था । जैसे तैसे उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की और उसके बाद मंदिर में जाकर पुजारी का काम शुरू कर दिया ।
रेणुका ( Renuka Aradhya )जी को आगे पढ़ने का बड़ा मन था इसलिए उनके पिता ने शहर के एक आश्रम में उन्हें भेज दिया । जहाँ पर उन्हें केवल सुबह और शाम का ही खाना मिलता था । जिससे वो भूखा रह जाते थे और इस वजह से पढ़ाई भी अच्छे से नही कर पाते थे । जिसके कारण वो परीक्षा में फेल हो गए और उन्हें घर वापस आना पड़ा । कुछ समय बाद उनके पिता चल बसे और घर की जिम्मेदारी उन पर आ गई ।

इसके बाद रेणुका ( Renuka Aradhya ) जी को एक फैक्ट्री में नौकरी मिल गयी वह पर एक साल तक काम किया उसके बाद बर्फ और प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में और फिर बैग की ट्रेडिंग कंपनी में काम किया । उनका ३० हजार का नुकसान भी हुआ था । इसके बाद उन्होंने गॉर्ड की नौकरी छोड़ दी । और उसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कुछ पैसे लेकर ड्राइविंग सीखी ।
ड्राइविंग की प्रैक्टिस करते हुए वो एक अच्छे ड्राइवर बन गए । जिसके चलते वो एक वो एक दिन बड़ी ट्रैवेल एजेंसी में काम करने लगे । यहाँ पर उनका काम विदेशी टूरिस्ट को घुमाने का था । समय बीतते गया और फिर 4 साल बाद इनने अपना खुद का ट्रैवेल कंपनी ” सिटी सफारी” नाम की एक कंपनी खोली और अपनी पहली कार खरीदी । इस तरह से उन्होंने अपने कारोबार को बढ़ाया ।

यही नहीं उन्होंने एक कैब कंपनी जिसकी हालत अच्छी नहीं थी उसको भी खरीद लिया । रेणुका जी की किस्मत तो तब चमकी जब अमेज़न इंडिया ने उन्हें प्रमोशन दिया । इस तरह से उन्होंने जनरल मोटर्स और वालमार्ट जैसी बड़ी कम्पनीओ के साथ काम किया। और अब यह कंपनी १५० से ज्यादा लोगो को जॉब दे रही है ।

You must log in to post a comment.