आइये जानते हैं कैसे:
-
जब एक बार आप अपने साथी के मोबाइल में Spy App डाउनलोड कर देंगे, फिर आप अपने मोबाइल से देख सकते हैं कि वह कौन सी एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा हैं | यह application दोनो तरह के मोबाइल्स जैसे कि एंड्राइड (Android) और IOS दोनों में पूरी तरह से सक्रीय हैं |
-
इस application के जरिये आप जान सकते हैं कि आपके साथी को कौन कॉल करता हैं, किस्से कितनी देर बात हुई, यहाँ तक कि जिन कॉल्स का उत्तर नहीं भी दिया गया हैं उनकी जानकारी भी ले सकते हैं | सिर्फ कॉल्स ही नहीं आप TEXT MESSAGES को भी इसी प्रकार देख सकते हैं।
-
इस application के उपयोग से आप पता लगा सकते हैं कि आपका बच्चा या साथी कौन से सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करता है, किस्से दिन भर बातें करता है | अगर आपको लगता हैं कि यह सही नहीं हैं, आप अपने मोबाइल से उसे बंद कर सकते हैं |
-
ये Spy App बच्चों के बारें में जानने में भी उपयोग हो सकती हैं | कई बार बच्चे इन्टरनेट की वजह से गलत रास्ते पर चले जाते हैं | आप इस सुविधा से यह जान सकते हैं कि आपका बच्चा कहीं आपसे झूठ तो नहीं बोल रहा है |
-
इसमें एक सुविधा और भी हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपका साथी या बच्चा इस वक्त कहाँ पर है |और वहां GPS TRACKER के जरिये पहुँच भी सकते हैं |
You must log in to post a comment.