Tuesday, March 28
Shadow

गैर मैजूदगी में SpyApp की मदद से रखे दूसरों पर नज़र

क्या आपने कभी यह महसूस किया हैं कि आपका जीवनसाथी आपसे कुछ छिपा रहा हैं या आपके कर्मचारियों का दिमाग काम से ज्यादा अपने मोबाइल में लगा रहता हैं | ऐसा हो सकता हैं इसमें कोई आशंका नहीं हैं पर आपको यह जानना बहुत जरुरी हैं कि वे लोग अगर अपने मोबाइल में व्यस्त हैं तो ऐसा क्यूँ है ? क्या देख रहे हैं ? किस्से बात कर रहे हैं ? क्या बातें हो रही हैं ? इन सब चीज़ों को जानने के लिए आप एक application का उपयोग कर सकते हैं जिसे Spy App कहते हैं यह आपको बताता रहेगा कि आपका साथी या कर्मचारी कहाँ और किस लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा हैं |

आइये जानते हैं कैसे:

  1. जब एक बार आप अपने साथी के मोबाइल में Spy App डाउनलोड कर देंगे, फिर आप अपने मोबाइल से देख सकते हैं कि वह कौन सी एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा हैं | यह application दोनो तरह के मोबाइल्स जैसे कि एंड्राइड (Android)  और IOS दोनों में पूरी तरह से सक्रीय हैं |

  2. इस application के जरिये आप जान सकते हैं कि आपके साथी को कौन कॉल करता हैं, किस्से कितनी देर बात हुई, यहाँ तक कि जिन कॉल्स का उत्तर नहीं भी दिया गया हैं उनकी जानकारी भी ले सकते हैं | सिर्फ कॉल्स ही नहीं आप TEXT MESSAGES को भी इसी प्रकार देख सकते हैं। 

    spyapp_text

  3. इस application के उपयोग से आप पता लगा सकते हैं कि आपका बच्चा या साथी कौन से सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करता है, किस्से दिन भर बातें करता है | अगर आपको लगता हैं कि यह सही नहीं हैं, आप अपने मोबाइल से उसे बंद कर सकते हैं |

    SpyApp_Video_Recorder

  4. ये Spy App बच्चों के बारें में जानने में भी उपयोग हो सकती हैं | कई बार बच्चे इन्टरनेट की वजह से गलत रास्ते पर चले जाते हैं | आप इस सुविधा से यह जान सकते हैं कि आपका बच्चा कहीं आपसे झूठ तो नहीं बोल रहा है |

    spyapp_track_ baby

  5. इसमें एक सुविधा और भी हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपका साथी या बच्चा इस वक्त कहाँ पर है |और वहां GPS TRACKER के जरिये पहुँच भी सकते हैं |

    spyapp_track

आपको नहीं लगता कि यह एक कमाल की Application है | जब आप इसे इन्टरनेट पर ढूढेंगे तो पाएंगे की ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेर उपलब्ध हैं |कुछ मुफ्त में हैं, और कुछ में आपको इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे | पहले मुफ्त वालों का उपयोग करें और जब वो सक्रिय हो जायें फिर दूसरी तरफ का रुख करें
%d bloggers like this: