Tuesday, March 28
Shadow

iPhone8 और उससे जुडी अफवाहें

iPhone8, के लांच की खबर चारों ओर है | APPLE की खासियत ही यह हैं कि मार्किट में आने से पहले ही उसकी खूबियाँ ( FEATURES ) चर्चा का विषय बन जाती हैं | यह साल 2017 में APPLE अपनी दसवी वर्षगांठ (10th Birthday) बना रहा हैं, इस वजह से लोग iPhone8 को लेकर बहुत रोमांचिक हैं|

iPhone 8 display

अगर अफवाहों की मानें तो लोगो का कहना कि इस बार iPhone का शरीर ( body ) , एल्युमीनियम की जगह शेषे से बनी होगी, जो कि iPhone 4 की भी थी | कई लोगों का कहना हैं कि iPhone 8 की SCREEN घुमावदर ( CURVED ) होगी |

iphone8 features

iPhone 8 के मार्किट में आने की आशंका सितम्बर ( September ) के माह में है | राज़ तो तभी खुलेगा मगर उसके पहले लोग अटकलें जरुर लगा सकते हैं | इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि iPhone 8 जब भी आयेगा तो उसका कैमरा और खूबियाँ हमेशा की तरह औरों से वरीयता पर होंगी और पहले से एक वर्ग आगे की ही होंगी | इंतज़ार करते हैं इस, यंत्र ( gadget ) के मार्किट में आने का और हमें पूरी उम्मीद हैं कि यह लोगों की अपेक्षा पर खरा जरुर उतरेगा | फिलहाल अभी iphone 8 ka price उपलब्ध नहीं है

%d bloggers like this: