इन्टरनेट और डिजिटल बैंकिंग का उपयोग जरुर करें - GyanWaleBaba
Monday, March 20
Shadow

इन्टरनेट और डिजिटल बैंकिंग का उपयोग जरुर करें

Digital banking ने अब जीवन को इतना आसान बना दिया हैं कि लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पैसों का लेन देन इतना सरल हो जाएगा | आप इस सुविधा के जरिये किसी को भी पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं | आप अपने खाते का बैलेंस भी जान सकते हैं | इसमें सिर्फ बैंक से कैश ( cash ) लेने की सुविधा अभी नहीं आई हैं | पर आने वालों दिनों में इसमें और REVOLUTIONARY विकल्प आने की आशंका हैं |

money transfer by digital banking

Digital banking ( डिजिटल बैंकिंग ) का आनंद आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये उठा सकते हैं | यह बहुत ही सुरक्षित हैं और आपको अपने पासवर्ड ( PASSWORD ) को  किसी अन्य व्यक्ति को बताने के लिए बाधित करता हैं | आप अपने पासवर्ड को किसी को भी न बताएं, इससे आपकी बैंक खाते की सुरक्षा ( security ) को ख़तरा हो सकता हैं | वह समय अब चला गया है कि एक छोटे से काम के लिए भी आपको घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था | अब आप घर बैठे ही सब सुविधाओं का लुफ़्त ( benefits )उठा  सकते हैं |

online banking

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप किस लोन ( loan ) के लिए सक्षम ( applicable ) हैं यह भी जान सकते हैं, आजकल इतनी सुविधाएं आ चुकी हैं, कि आप  अपने कर ( tax ) के बारे में भी पूरी जानकारी ले सकते हैं | Digital banking ने सबकी जिंदगी को आसान बना दिया है | अगर आप दोनों पति – पत्नी कार्यरत  ( WORKING ) हो तो कई बार बड़ा मुश्किल हो जाता हैं ऐसे में समय निकाल पाना | ऐसे समय में अगर आप digital बैंकिंग का उपयोग करें, तो यह बहुत ही आसन तरीका है, अपने पैसों को MANAGE करने के लिए | अपने बैंक से जुडी हुई  APPLICATION या एप्प को जरुर डाउनलोड करें और digital एवम इन्टनेट बैंकिंग (internet banking ) का मजा लें |

spouse internet banking

%d bloggers like this: