Digital banking ने अब जीवन को इतना आसान बना दिया हैं कि लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि पैसों का लेन देन इतना सरल हो जाएगा | आप इस सुविधा के जरिये किसी को भी पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं | आप अपने खाते का बैलेंस भी जान सकते हैं | इसमें सिर्फ बैंक से कैश ( cash ) लेने की सुविधा अभी नहीं आई हैं | पर आने वालों दिनों में इसमें और REVOLUTIONARY विकल्प आने की आशंका हैं |
Digital banking ( डिजिटल बैंकिंग ) का आनंद आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये उठा सकते हैं | यह बहुत ही सुरक्षित हैं और आपको अपने पासवर्ड ( PASSWORD ) को किसी अन्य व्यक्ति को बताने के लिए बाधित करता हैं | आप अपने पासवर्ड को किसी को भी न बताएं, इससे आपकी बैंक खाते की सुरक्षा ( security ) को ख़तरा हो सकता हैं | वह समय अब चला गया है कि एक छोटे से काम के लिए भी आपको घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था | अब आप घर बैठे ही सब सुविधाओं का लुफ़्त ( benefits )उठा सकते हैं |
इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप किस लोन ( loan ) के लिए सक्षम ( applicable ) हैं यह भी जान सकते हैं, आजकल इतनी सुविधाएं आ चुकी हैं, कि आप अपने कर ( tax ) के बारे में भी पूरी जानकारी ले सकते हैं | Digital banking ने सबकी जिंदगी को आसान बना दिया है | अगर आप दोनों पति – पत्नी कार्यरत ( WORKING ) हो तो कई बार बड़ा मुश्किल हो जाता हैं ऐसे में समय निकाल पाना | ऐसे समय में अगर आप digital बैंकिंग का उपयोग करें, तो यह बहुत ही आसन तरीका है, अपने पैसों को MANAGE करने के लिए | अपने बैंक से जुडी हुई APPLICATION या एप्प को जरुर डाउनलोड करें और digital एवम इन्टनेट बैंकिंग (internet banking ) का मजा लें |
You must log in to post a comment.