सिंगापुर में रहने वाली आरती दुबे ने हाल ही में स्विमिंग सूट पहने हुए अपने कुछ फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था । वह भारतीय मूल की फैशन ब्लॉगर हैं । फोटोज़ के अपलोड होने के बाद जैसे ही लोगों ने देखे ,एक के बाद एक लोगों ने भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिए ।

जैसा कि आप फोटो में देख रहे है आरती दुबे का वजन कुछ ज्यादा ही है ,और ऊपर से ये स्विमिंग सूट में उनकी पिक्स ,और उन पिक्स पर लोगों के गंदे कमेंट्स ,इसी कारन इंस्टाग्राम को मजबूरन उनकी फोटोज़ को हटाने पड़े ।

यह फोटो तब शूट किया गया था जब उन्होंने सिंगापुर की एक फैशन मैग्जीन के लिए आर्टिकल लिखा था और साथ ही अपने 3 दोस्तों के साथ स्विमिंग सूट में फोटो खिचवाए ।यूज़र्स के भद्दे कमेंट्स आने का मुख्य कारण उनके शरीर का ज्यादा वजन होते हुए भी स्विमिंग सूट में फोटो शूट करवाना है ।
ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई इतनी वजन वाली लेडी ने स्विमिंग सूट पहना है ।

आरती दुबे का कहना है कि इंस्टाग्राम ने मुझको इसकी कोई वजह नहीं बताई है । आरती ने इसका विरोध भी किया ,और लगभग 15 दिन बाद इंस्टाग्राम ने उनकी सारी फोटोज़ को वापस रिस्टोर किया । आरती कहती है कि – मुझे नहीं लगता है कि मेरी फोटोज़ अश्लील थीं । क्या स्विमिंग सूट पहनने का हक पतली लड़कियों को है या फिर लोग ही स्विमिंग सूट को पतली लड़कियों पर पहने हुए देखना चाहते हैं ।
You must log in to post a comment.