भारतीय उद्योग जगत और बैंकिंग के क्षेत्र में महिलाओ के लिए प्रेरणा हैं: चंदा कोचर - GyanWaleBaba
Monday, March 20
Shadow

भारतीय उद्योग जगत और बैंकिंग के क्षेत्र में महिलाओ के लिए प्रेरणा हैं: चंदा कोचर

ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ( chanda kochhar ) को भले ही सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिलाओं से कम वेतन मिलता हो फिर भी उन्हें भारत की कारोबारी दुनिया का सबसे शक्तिशाली महिला घोषित किया गया है। जिन्होंने अपनी मेहनत, विश्वास और से बैंकिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं | वर्तमान मे (2009 से अभी तक) अईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी ऑफिसर (CEO) एवं प्रबन्ध निदेशक (MD) हैं।
chanda_kochhar 

 

बाल्यावस्था :-
चंदा कोचर का जन्म 17 नवंबर 1961 को राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले मे हुअा | उनके पिता का नाम रूपचंद अडवाणी था जो जयपुर इंस्टीटूट अफ़ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल थे |  और उनकी माता एक ग्रहणी हैं | 13 साल की उम्र मे पिता के गुजर जाने के बाद वह अपनी माता के साथ मुम्बई चली गयीं |

 

शिक्षा :-
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के सेंट एंजेला सोफिया स्कूल से ग्रहण की| उसके बाद 1982 में chanda kochhar ने मुम्बई के जय हिन्द कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (कला -स्नातक) की डिग्री प्राप्त की | 1984 में जमनालाल बजाज प्रबन्धन संस्था से मास्टर डिग्री लेने के बाद चंदा ने आईसीआईसीआई बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में प्रवेश किया | एमबीए के साथ साथ उन्होंने कॉस्ट एकाउन्टेन्सी की भी शिक्षा ली। मैनेजमेंट स्टडीज में शानदार परफॉर्मेन्स  के लिए वोकहार्ड्ट स्वर्ण पदक मिला |

 

chanda kochhar का विवाह :-
चंदा कोचर ने अपने एमबीए कॉलेज बैचमेट दीपक कोचर से शादी की और उनके दो बच्चे (बेटा-अर्जुन और बेटी-आरती) है। उनके पति एक सफल पवन ऊर्जा उद्यमी हैं |
chanda_kochhar_family_pic

 

कैरियर:-
1984 में  आईसीआईसीआई(इंडस्ट्रीयल क्रेडिट ऐंड निवेश कार्पोरेशन आफ़ इंडिया) बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में प्रवेश करने के बाद ,प्रारंभिक वर्षों में चंदा को वस्त्र, कागज और सीमेंट जैसे विभिन्न उद्योगों में परियोजनाओं का काम सौंपा गया |
उसके बाद 1994 मे सहायक महाप्रबंधक, 1996 में उप महाप्रबंधक और 1998 मे महाप्रबंधक का पद ग्रहण किया |  2006 में, चंदा कोचर को आईसीआईसीआई बैंक की उप प्रबंध निदेशक का पद दिया गया।
मई 2009 से उन्हें आईसीआईसीआई बैंक का सीईओ और प्रबंध निदेशक बनाया गया |

chanda_kochhar_at_World Economic Forum


पुरस्कार :-
मैनेजमेंट ट्रेनी की छोटी सी पोस्ट से बैंक के उच्चतम पद तक पहुंचने वाली चंदा को उनके योगदान के लिए कई अवॉर्डों से नवाजा गया |
  • 2004  मे, चंदा कोचर ( chanda kochhar ) को “खुदरा बैंकर (Retail Banker)” का पुरस्कार दिया गया |
  • 2005 मे  “व्यापार औरत (Business Woman of the Year)” का पुरस्कार मिला |
  • 2002 से लेकर 2010 तक लगातार आठ साल के लिए ‘सबसे शक्तिशाली महिला नेताओं ‘की सूची में चंदा कोचर का नाम शामिल रहा |
  • 2006 मे  “बढ़ती स्टार अवार्ड (Rising Star Award )” रिटेल बैंकर इंटरनेशनल द्वारा ग्लोबल पुरस्कार |
  • 2010 में, वह “पद्म भूषण” से भारत सरकार द्वारा सम्मानित की गयी ।
  • 2015 मे, ‘विश्व के 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ की फोर्ब्स की सूची में 36 वें स्थान पर रहीं
  • 2015 मे, ‘एशिया की शक्तिशाली महिलाओं’ की फोर्ब्स की सूची में शामिल रहीं chanda kochhar |

 

chanda_asia_game_changer Chanda_award2 Chanda_Business_Leader chandra_powerful_women

%d bloggers like this: