मोदी जी अपने कार्यकाल में जिस तरह से जनता के हित में नए बदलाव ला रहे है ,उनमे से एक ये भी है -डॉकटरों का रिटायरमेंट । जी हाँ , मोदी जी ने डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र 65 कर दी है । मोदी जी अब एक नयी योजना निकलने जा रहे है जिसके तहत डॉक्टर्स हर महीने की 9 तारीख को गरीबों को मुफ्त इलाज़ दे सकते हैं । मोदी ने कहा की अगर देश के 1 करोड़ लोगो द्वारा गैस की सब्सिडी छोड़ी जा सकती है तो हमारे डॉक्टर्स १ दिन मुफ्त में इलाज़ भी कर सकते है ।
सच में इस हिसाब से देश बदल रहा है और देश की सेवाएं भी बदल रही हैं जो जन के हित में है । उनका कहना है की कुछ लोगो को अपना दिमाग बदलना होगा जिससे जाती संप्रदाय का फैशन बंद हो जाये । सच में मोदी जी की सरकार गरीबों के लिए है ।
You must log in to post a comment.