Tuesday, March 28
Shadow

 भारत के पीएम मोदी जी ने अपने भाषण में डॉक्टरों की उम्र 65 साल में रिटायर होने का ऐलान किया

मोदी जी अपने  कार्यकाल में जिस तरह से जनता के हित में नए बदलाव ला रहे है ,उनमे से एक ये भी है -डॉकटरों का रिटायरमेंट । जी हाँ , मोदी जी ने डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र 65 कर दी है । मोदी जी अब एक नयी योजना निकलने जा रहे है जिसके तहत डॉक्टर्स हर महीने की 9 तारीख को गरीबों को मुफ्त इलाज़ दे सकते हैं । मोदी ने कहा की अगर देश के 1 करोड़ लोगो द्वारा गैस की सब्सिडी छोड़ी जा सकती है तो हमारे डॉक्टर्स १ दिन मुफ्त में इलाज़ भी कर  सकते है ।

doctors to retire at age 65

सच में इस हिसाब से देश बदल रहा है और देश की सेवाएं भी बदल रही हैं जो जन के हित में है । उनका कहना है की कुछ लोगो को अपना दिमाग बदलना होगा जिससे जाती संप्रदाय का फैशन बंद हो जाये । सच में मोदी जी की सरकार गरीबों के लिए है ।

modi speech on doctors

%d bloggers like this: