विश्व स्तर पर 126 देशों की आर्मी की शक्तियों का आकलन वाली एजेंसी ग्लोबल फायरपावर(GFP) ने 2016 में 10 सबसे ताकतवर देशों की सेनाओं की लिस्ट में भारत को चौथे स्थान पर शामिल किया । यह भारत के लिए गर्व की बात है कि इनके पास भी U.S., चाइना जैसे देश की तरह ताकतवर सेना हैं जो किसी से कम नहीं हैं ।
एजेंसी ग्लोबल फायरपावर 2016 के अनुसार लिस्ट में 126 देशों में से अमेरिका पहले नंबर पर है। जबकि सेंट्रल अफ्रीका रिपब्लिक सबसे नीचे है। और टॉप 10 से पाकिस्तान बाहर है ।
इस लिस्ट को तैयार करने के लिए मैन पावर, एयर पावर, नेवल पावर, लैंड सिस्टम,सैन्य साज-ओ-समान, संसाधन, फाइनेंस और जियोग्राफी का एक साथ आकलन किया जाता है उसके बाद ही उसे सबसे ताकतवर घोषित किया जाता है।यह लिस्ट हर साल ग्लोबल फायरपावर की तरफ से प्रस्तुत की जाती है।
You must log in to post a comment.