IIFA Award’s 2016 will be held in Madrid , Spain . 23 June to 26 June 2016 has been fixed for celebration of The international Indian Film Academy (IIFA) .
17th celebration of International Indian Film Academy को इस बार फवाद खान ओर करन जौहर (Kjo) मेजबानी करेंगे।
पिछले साल एक्टर , डायरेक्टर,ओर कवि फरहान अख्तर ओर उनके साथ बहुत ही अच्छे एक्टर शहीद कपूर ने अपनी मेजबानी से लोगो के दिलो मै अपनी छाप छोड़ दी थी। उन्होंने हैम सबको बहुत हसाया ओर अपनी अदाकारी से सभी दर्शको के दिल जीत लिए थे।
देखते है इस बार फवाद खान ओर करन जौहर की जोड़ी क्या कमाल दिखती है ओर किस कदर लोगो के दिलो मै love रोमांस ओर रिश्तो से भरी कहानिया भरने वाले प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर करन जौहर कमाल देखने को मिलेगा इस साल के IIFA ROCKS AWARDS मै.
2011 मै अाई Indian film ” Zindagi na milegi dobara ” की बजह से स्पेन मै भारतीय टूरिस्ट की सख्या बढ़ गयी है , ओर इस साल भारतीय सिनेमा ने decide किया है कि इस साल का IIfa award Madrid the capital of Spain मै मनाया जाएगा.
इस IIFA मे परनीति चोपरा ओर सूरज पंचोली का भी लाइव परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। एली अवराम एंड डेज़ी शाह भी इस साल क सुपर हिट गानो से सबका दिल जीतेगी।
दीपिका पादुकोन, सलमान खान, नीति मोहन, कणिका कपूर, जैकलिन ,मोनाली ठाकुर ओर भी बहुत फिल्मी सितारे इस वीकेंड अापका एंटरटेनमेंट करने अा रहे हैं।
अनिल कपूर ने कहा मे्रे ओर IIFA Academy के बीच मै लम्बा ओर बहुत पुराना रिश्ता हैं मैन IIFA मै बहुत बार भाग लिया है , ओर मैन हमेशा गौर किया है की हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री के सितारो को अलग -अलग तरीके से प्रमोट किया है। ओर उन सितारो ने अपनी पूरी मेहनत ओर लगन के साथ अापके ओर हमारे बीच परफोमेंस किया है ओर सबकी उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरे है
पिछले साल IIFA का Global celebration Kuala Lumpur, Malaysia मै हुअा था।
You must log in to post a comment.