अगर एटीएम से नकली नोट या कटे फटे नोट निकले तो न हो परेशान ,अपनाये ये तरीके
Monday, March 20
Shadow

अगर एटीएम से नकली नोट या कटे फटे नोट निकले तो न हो परेशान ,अपनाये ये तरीके 

आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड होना आम बात है क्यूंकि कैश को जेब में लेकर खतरे से खाली नहीं है । ऐसे में जब भी  जितने भी पैसों की जरूरत पड़ती है बस एटीएम जाकर कैश निकाल लेते हैं । ऐसे में अगर एटीएम से ही नकली नोट या कटे फटे नोट निकल जाये तो होश ही उड़ जाते है । घबराहट के मारे कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें और क्या न करें ?

fake_currency

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो घबराने की जरूरत नहीं है । बस एटीएम में उपस्थित गॉर्ड के पास जाएँ और इसके बारे में पूरी जानकारी दें । उस गॉर्ड के पास एक रजिस्टर रखा होता है । उस रजिस्टर में आपको नोट नंबर, ट्रांजेक्शन का आईडी नंबर ,तारीख ,और समय लिखकर साइन कर दें और साथ ही उस रजिस्टर पर वहां उपस्थित उस गॉर्ड  का भी साइन ले लें । उसके बाद जो शिकायत लिखी है उसका एक फोटो लेकर रख लें । फिर देखें की वह एटीएम किस ब्राँच से कनेक्ट है । ब्रांच का पता चलते ही उसके ब्रांच मैनेजर के पास जाकर अपनी बात कहे और शिकायत दर्ज करें ।
torn or cut out the fake currency as a cash from the atm
इस तरह से आप बच सकते है अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो ये तरीके जरूर अपनाए ।
%d bloggers like this: